इस्कॉन में गूंजेगी जन्माष्टमी की भक्ति धुन
देवास। श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर, इस्कॉन में 16 अगस्त को शाम 4:30 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर के श्रद्धालु भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का उत्साहपूर्वक आनंद लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4:30 बजे श्रीकृष्ण कथा के साथ होगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, लीलाओं और शिक्षाओं का रसपूर्ण वर्णन किया जाएगा। इसके बाद भक्तगण मधुर कीर्तन में श्रीकृष्ण नाम का संकीर्तन करेंगे, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठेगा। रात्रि के विशेष अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का भव्य अभिषेक होगा, जिसमें दूध, दही, शहद, घी और पुष्पों से श्री विग्रह का अलौकिक अभिषेक कराया जाएगा। शाम को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें नृत्य, नाट्य और भक्ति गीत शामिल रहेंगे। ठीक मध्यरात्रि पर होगी मंगलमयी मध्यरात्रि आरती, जिसके बाद सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने सभी देवास व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य पधारें और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की दिव्य अनुभूति प्राप्त करें। अगले दिन, 17 अगस्त 2025 को मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होने वाले इस उत्सव में श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की मधुर लीलाओं का आनंद लिया जाएगा। भक्तगण श्रीकृष्ण के नंदोत्सव की भक्ति धुनों पर झूमेंगे और प्रेमपूर्वक महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।