राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी प्रतिभा की चमक

राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखी प्रतिभा की चमक

देवास। बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 9वीं सब जूनियर सीनियर स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में इंदौर, ग्वालियर, खरगोन, मंदसौर, बड़वानी और देवास जिले के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमरजीत खनूजा जी, श्री सुदेश ‌सांगते जी, श्री सुधीर पंडित जी, श्री अनिल श्रीवास्तव, और श्री पवन यादव उपस्थित हुए। उनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और प्रतियोगिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निर्णायक के रूप में शैलेंद्र चंद्रवंशी सर और शालिनी भाटी मैडम साथी ही डिस्टिक सेक्रेट्री के रूप में रंजीत गौर जी मौजूद रहे। किंडर स्कूल के डायरेक्टर श्री हेमंत वर्मा बताया कि खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रति समर्पण और उत्साह का प्रदर्शन किया। किंडर परिवार और बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
किंडर परिवार इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में कामयाब रहा और इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस करता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल में सुधार करने का अवसर मिला।
सीनियर ब्वॉयज में देवास प्रथम स्थान रहा
सीनियर गर्ल्स बड़वानी का प्रथम स्थान रहा ।
जूनियर गर्ल्स में खरगोन पहले पोजीशन रही
जूनियर ब्वॉयज में इंदौर में पहला स्थान रहा

Post Author: Vijendra Upadhyay