वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम संपन्न

देवास। म.प्र. शासन वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण के प्रति जगरूक करने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्र्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों को माता टेकरी स्थित जैव विविधता पार्क एवं पहाडी के चारों तरफ घुमा फिराकर वन, वनस्पति, मृदा संरक्षण एवं वन्य जीव, पक्षी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
तत्पश्चात उपवमण्डलाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव द्वारा बच्चों से वन एवं वन्य जीव के बारे में रोचक प्रश्न पूछे गये। साथ ही उपस्थित निर्मल कुमार तिवारी द्वारा वनस्पति एवं वन्य जीव से जुडी जानकारियां बच्चों को दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.एफ.ओ. पी.एन. मिश्रा, उप वनंडलाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव, शिवकुमार अवस्थी, निर्मल कुमार तिवारी द्वारा विशाल मालवीय, सुजल मोर्य, निकिता, सुभाष तेजस्वी जगदीश, अंजली अभिनव, हेमंत बाबूलाल को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। अनुभूति कार्यक्रम अवसर पर चिमनाबाई बालिका माध्यमिक विद्यालय, शा. नूतन हा.से.स्कूल, शा.मा.वि.क्र.9 के छात्र एवं छात्रा व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। वन विभाग से महेन्द्र पंवार, राजेन्द्र वर्मा, महेन्द्रसिह तोमर, तमेन्द्रसिंह चौहान, भारत वर्मा, अंकित खत्री, दिलीप सिंह बारिया, श्याम कुमार शर्मा, सोनम शुक्ला, किरण राठौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाशसिंह मालवीय डिप्टी रेंजर देवास द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply