देवास। आर्मी में पदस्थ मो.इजराइल शेख निवासी जीवाजीगढ़, टोंकखुर्द जिला देवास का चयन भारतीय सेना ने अफ्रीकी देश कांगो के लिए किया है। इजराइल शेख अपनी बटालियन के साथ कांगो जाकर वहां की सेना को आतंकवादियों से कैसे निपटा जाए,इसकी ट्रैनिंग देंगे।
फिलहाल इजराइल अपने टोंकखुर्द के पास स्थित गांव जीवाजीगढ़ में हैं और वे आज 24 जनवरी को दोपहर एक बजे मालवा एक्सप्रेस से केंट के लिए रवाना होंगे। वे अपने माता-पिता से मिलने के लिए आए थे। गौरतलब है कि इन्होंने वर्ष 2014 में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था और उस समय उन्हे सेना-मेडल से नवाजा गया था।