करणी सेना के आव्हान पर देवास रहा मुक्कमल बंद

मोहन वर्मा – 9827503366

राजपूत करणी सेना के भारत बंद के राष्ट्रीय आव्हान पर फिल्म पदमावत के विरोध में आज देवास भी मुक्कमल तौर पर बंद रहा करणी सेना और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा आज सुबह से ही इकठ्ठा होकर एक रैली निकली और पूरे शहर में घूम कर लोगों से बंद रखने का आग्रह किया.

शहर में पिछले कुछ दिनों से भारत के दूसरे शहरों की तरह ही संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पदमावत का विरोध हो रहा था. दो दिन पहले राजपूत संगठनों द्वारा मल्टीफ्लेक्स में मेनेजर को पत्र सौपकर फिल्म ना दिखने का आग्रह किया गया था साथ ही सड़कों पर लोगों को गुलाब के फूल देकर फिल्म न देखने का अनुरोध किया जा रहा था . कल बुधवार को आज के भारत बंद को सफल बनाने के लिए संगठनों ने एकजुट होकर रैली निकल कर माहौल बनाना शुरू कर दिया था.

आज सुबह से ही करणी सेना और क्षत्रिय महासभा सहित अनेक राजपूत संगठनों के बैनर तले भारी संख्या में राजपूत युवक इकठ्ठा होने लगे और शहर बंद के लिए सड़कों पर रैली के रूप में निकल पड़े. भीड़ और हुजूम को देखकर लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.बैंकों में भी गुपचुप तरीके से शटर गिराकर कामकाज हुआ हालाँकि एक दो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई अप्रिय घटना नही घटी. मिश्रीलाल नगर चौराहे पर मामूली कहासुनी और देवास मक्सी बायपास पर एक रेस्टारेंट में करणी सेना द्वारा तोड़फोड़ के समाचार सामने आये है .

क्षत्रिय महासभा द्वारा भी लोगों से आग्रह करके शहर बंद रखने की अपील की गई.रानी

पद्मावती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद भोपाल चौराहे से रैली की शुरुआत हुई और शहर बंद कराया गया। क्षत्रिय महासभा अमेठी एवं बांकानेर, बन्ना सरकार गु्रप राजोदा द्वारा भी करणी सेना के साथ साथ इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की गई.

फिल्म पद्मावत के विरोध में आज ठा. सुरेंद्रसिंह गौड़, विश्वजीतसिंह चौहान, तूफानसिंह बांगर, तूफान सिंह फौजी, दीपसिंह पंवार, उमेशप्रतापसिंह गौड़, हिम्मतसिंह चावड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भोपाल चौराहे पर एकत्रित हुए और रैली के रूप में पूरे शहर में घूमे, लोगों से आग्रह करके प्रतिष्ठान बंद करवाए। बाइक से सैकड़ों युवा नारेबाजी करते हुए जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, कैलादेवी चौराहा, विकासनगर, बावडिय़ा, इटावा, स्टेशन रोड, आवासनगर आदि प्रमुख स्थानों से निकले और लोगों से बंद में सहयोग का आग्रह किया। युवाओं ने फिल्म निर्माता संजयलीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की प्रशांतसिंह चौहान, राजू दरबार, गुणपालसिंह पंवार, कृष्णपालसिंह चौहान, धर्मेंद्रसिंह बरखेड़ा, सुरेंद्रसिंह सिसौदिया, अजयसिंह गौड़, अभिजीत सिंह, राजपाल सिंह, राजवीरसिंह ठाकुर, गोविंदसिंह ठाकुर इटावा, अक्षयप्रतापसिंह, अमनसिंह चौहान, अश्विन सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, राजकुमार सिंह राजोदा, लक्की सोनगरा आदि का विशेष सहयोग रहा . मुस्लिम बहुल इलाकों में भी दुकानें पूरी तरह बंद रही और अनेक मुस्लिम संगठनों ने भी बयान जारी करके राजपूत भाईयों की मांग का समर्थन और फिल्म पदमावत का विरोध किया

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply