झण्डा वन्दन संस्था के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा किया गया …

बीसीजी शिक्षा महाविद्यालय में झण्डा वन्दन कार्यक्रम सम्पन्न।
देवास । बी.सी.जी. शिक्षा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झण्डा वन्दन संस्था के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीज्ञान सिंहजी द्वारा किया गया। इसअवसर पर संस्था के डाॅयरेक्टर श्री प्रयास गौतम श्री समाधान गौतम एवं प्राचार्य सुश्री अर्चना श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री समाधान गौतम द्वारा भारत के संविधान एवं अधिकारों के बारें विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। संस्था के वरिष्ठप्राध्यापक श्रीराजेन्द्र कुमरावत द्वारा गणतंत्र दिवस पर संविधान का महत्व समझाया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बी.एड. की छात्रा दिक्षा माहेश्वरी द्वारा देश भक्तिगीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरोज सिंह हाड़ा द्वारा किया गया । अन्त में रीडर डाॅ.श्रीमती राखी शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply