म.प्र. औद्योगिक पेंशनर्स संघ की बैठक संपन्न

देवास। म.प्र. औद्योगिक पेंशनर संघ के कोषाध्यक्ष गिरधर शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के पश्चात म.प्र. औद्योगिक पेंशनर संघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें लगभग 250 सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों को जानकारी दी गई कि सांसद मनोहर ऊटवाल के नेतृत्व में जो प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवाल से दिल्ली में हुई चर्चा के दौरान पेंशन संबंधी मुद्दे न्युनतम पेंशन दस हजार रूपया इसे महंगाई भत्ते से जोडऩा, सदस्य की मृत्यु केे पश्चात पत्नी को पूरी पेंशन व सुरक्षा लाभ, समय समय पर वृद्धि आदि मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि पेंशनरों के इस मुद्दे को लोकसभा के पटल पर रखा जाएगा।
कुछ कतिपय विरोधी इसे अफवाह मान रहे हैं। जबकि सांसद स्वयं श्रम मंत्रालय के परामर्शदात्री के सदस्य हैं। ज्ञात हो कि हमारा औद्योगिक पेंशनर संघ म.प्र. शासन भोपाल के व्यवसायिक संघ से रजिस्टर्ड है जिसका पंजीयन क्रमांक 6523/29.12.2010 को हुआ व केन्द्रीय कार्यालय नईदिल्ली से भी सम्बंधता प्राप्त है जिसका पंजीयन क्रमांक 12675 है। संघ का प्रतिवर्ष लेखा जोखा वार्षिक पत्रक भोपाल व्यवसायिक संघ को जाता है। हमारा संगठन ऑल इंडिया पेंशन फेडरेशन से भी पंजीबद्ध है। जो कि वर्ष 2010 से कार्यशील है। हमारा प्रतिनिधि मण्डल 2011 में केरल, 2013 में बड़ोदा, सूरत, 2014 में गुडगांव, 2016 में बैंगलोर अधिवेशन में नेतृत्व किया है जिसके अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, उपाध्यक्ष शशिकांत वझे, कोषाध्यक्ष गिरधर शर्मा, डॉ. सुरेश यादव, बाबूलाल गेहलोद, विजय बाबर, अजीतसिंह रघुवंशी ने भाग लिया। प्रदेश स्तर पर भी इंदौर, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, सीहोर, रतलाम, नागदा में भी अधिवेशन हो चुका है। विरोधियों के पास इतना रिकार्ड नहीं है। केवल संघ को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। कोई भी संगठन बगैर चंदे के नहीं चलता, पेंशन संघ पारदर्शी और ईमानदारी से पेंशनरों को समय समय पर अवगत कराता आ रहा है। समस्त पेंशनरों को फार्म भरने की प्रक्रिया व भविष्य निधि कार्यालय को जमा करने के लिये अवगत कराया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी, शशिकांत वझे, बाबूलाल गेहलोत, अजीतसिंह रघुवंशी, विजय बाबर, बलवंतराव घार्गे, डॉ. सुरेश यादव, शेषमणि पांडे, मदनलाल मुकाती आदि अनेक पेंशनर उपस्थित थे। अंत में गणतंत्र के उपलक्ष्य में मिठाई वितरण के साथ बैठक संपन्न हुई

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply