महिला मुक्केबाजों ने हासिल किए पदक

देवास। बैंगलुरू कर्नाटक स्टेट में 60 वीं सीनियर ओपन महिला एवं पुरूष मुक्केबाजी जो कि महाबलेश्वर के कबड्डी मैदान में 24 से 28 जनवरी को संपन्न हुई जिसमें मध्यप्रदेश देवास जिले की महिला मुक्केबाजों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक अपने मुक्कों के दम पर हासिल कर मध्यप्रदेश को सीनियर मुक्केबाजी की चैम्पियनशिप दिलाई। प्रतियोगिता में के.पी कालेज की श्रद्धा जामलिया ने 64 किग्रा में स्वर्ण, अनिमा लाकरा ने 69 किग्रा में स्वर्ण, प्रेस्टिज कॉलेज की मुस्कान श्रीवास्तव ने 60 केजी में स्वर्ण, के.पी.कॉलेज की निधि भारती ने 48 केजी में रजत, अमरीन मेवाती ने 54 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया । सभी मुक्केबाज श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में रवि गिरजापुरकर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। पदक प्राप्त करने पर खेल अधिकारी रूचि शर्मा द्वारा महिला मुक्केबाजों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया एवं आभार रवि गिरजापुरकर ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply