देवास चेरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

देवास। जिले का प्रथम चैरिटी टूर्नामेंट सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में प्रारंभ हुआ। आयोजक सामाजिक संस्था ऑरेंजेस सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट डिस्टिक्ट स्पोटर्स अफसर रूचि शर्मा और प्रसिद्ध कोच आशीषसिंह ने टॉस करवाकर शुरू किया। पहले मेच में किग्स इलेवन टीम विजेता रही, मैच में अपायरिंग वैभव अभ्यंकर, विकास मिश्रा और शोएब खान ने की। देवास में पहली बार इतने बडे स्तर पर चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश की प्रतिष्ठित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ए.टी.एक्स 90 स्पोटर्स देवास व चामुण्डा क्रिकेट क्लब के प्रसिद्ध कोच आशीषसिंह के मार्गदर्शन में पूरा टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। विजेता टीम को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ललित सरदाना ने बताया कि टूर्नामेंट के साथ साथ दर्शकों और बच्चों के लिये स्कूल में झूले, ओपन जिम, बैडमिंटन, पुल आदि खेलों की व्यवस्था की गई है जिसे खिलाडियों के साथ साथ पालक भी खेल का आनंद ले सकें। चैरिटी के उद्देश्य से खेले जा रहे टूर्नामेंट में बच्चें में विशेष उत्साह है, साथ ही जिले के विभिन्न समाज, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंडस्ट्रीज, गल्र्स, जिला प्रशासन, मीडिया, स्कूल आदि ने अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। संस्था जिले ने सभी स्कूल, पंचायत, सभी क्रिकेट खिलाडियों व अन्य सभी से अपील की है कि अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं अभियान को सफल बनाएं। रजिस्ट्रेशन व जानकारी के लिये मनोज पटेल से संपर्क कर सकते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply