सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल में अंर्तविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

देवास। सरस्वती ज्ञानपीठ उ.मा.वि. में अंर्तविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद मनोहर ऊटवाल, अध्यक्षता अनिल सिकरवार प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि के रूप में पार्षद बाली घोसी, राजीव खंडेलवाल, राजेश यादव, इमरान भाई ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 16 विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर पालनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर मेंढकी ने द्वितीय स्थान एवं सरस्वती शिशु मंदिर हाटपीपल्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सरस्वती ज्ञानपीठ उ.मा.वि. के संचालक प्रेमनाथ तिवारी, विष्णु सर, सलीम सर, जावेद सर, पंकज वर्मा, युनुस सर, रामचरण पटेल, मुजीद शेख, राजेश बराना द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के खेल शिक्षक स्वेश कटारिया एवं प्रणव सोनी का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। अंत में आभार पी.एन.तिवारी एवं कमल पंवार ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply