14 फरवरी को नवकार सेवा संस्थान ने किया अनुकरणीय आयोजन
देवास। नवकार सेवा संस्थान देवास द्वारा 14 फरवरी को दिव्यांग बच्चों के बीच प्रेम दिवस मनाया गया। संस्थान के प्रेम दिवस मनाने के इस अनुकरणीय अनूठे स्वरूप की सर्वत्र चर्चा एवं प्रशंसा हो रही है। आयोजन विमला कैलाश जैन मानव द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर शकीला हारून एवं डॉ. शकुंतला बम उपस्थित थे। संगीत में महारथ हासिल करने वाले दिव्यांग बच्चों को संगीत वाद्य यंत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मंजु जैन भोमियाजी, विमला मानव, दीपाली जैन, रीना जैन, वर्षा जैन, सुनिता जैन, अरूणा जैन, मोनिका कटारिया, कांता जैन, किरण जैन, मानसी जैन आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता विनिता जैन ने दी।