देवास। संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ म.प्र. के प्रातीय आव्हान तथा भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विभाग एवं परियोजनाओं में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व निष्कासित कर्मचारियों, स्टाफ के नियमितिकरण, संविलियन बहाली नहीं होने पर 19 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि म.प्र. शासन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की समस्त परियोजनाओं (एनएचएम, आरएनटीसीपी, आईडीएसपी, आरबीएसके, मलेरिया, अंधत्व, एड्स नियंत्रण) एवं विभाग अंतर्गत 19000 कर्मचारीगण उच्चतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व शासन द्वारा निर्धारित चयन पात्रता परीक्षा व्यापम, एम पी आनलाईन आदि से चयनित होने के उपरांत 15 वर्षो से भी ज्यादा समय से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से समूचे म.प्र. के आजमनास को सुदूर ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं न्यूनतम वेतन के साथ देतेे आ रहे है किंतु इनके लिये आज भी सुरक्षित भविष्य, सम्माजनक वेतन को लेकर शासन स्तर से कोई भी पहल नहीं की गई है बल्कि हजारों कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी गई है जिसके कारण हजारों संविदा परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है और कार्यरत संविदा कर्मचारी भी निरंतर असुरक्षा की भावना से पीडित है, जब म.प्र. शासन द्वारा विगत वर्षो में शिक्षक, गुरूजी, पंचायत सचिवों जैसे कई संवर्गो का संविलियन , नियमितिकरण किया जाकर सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है तो स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विभाग जो सीधे तौर पर जनसामान्य की सेवा करता है में उच्च्तम शैक्षणिक योग्यता एवं व्यापम, एम पी ऑनलाईन निर्धारित चयन पात्रता परीक्षा के माध्यम से 15 वर्षो से ज्यादा कार्य कर चुके संविदा कर्मचारियों का क्यों नहीं। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी एवं जिलामंत्री अजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 19 फरवरी से अनिश्चित हड़ताल पर रहेगा।
Related Posts '
07 OCT
शक्ति पर्व में विविध कला रूपों में देखने को मिला देवी का वैभव और महिमा
सयाजी द्वार देवास पर आयोजित शक्ति पर्व में विविध...
04 OCT
अमलतास विश्वविद्यालय में शुरू हुई 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज हुआ शुभारंभ
देवास / अमलतास विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश...
04 OCT
देवास गौरव दिवस महोत्सव का हुआ मल्हार स्मृति मे आयोजन
खेल जगत से जुडे ख्याती प्राप्त खिलाडीयों, कालाकारों...
04 OCT
तीन माह से नही हुआ सीएम राइस स्कूल के बस संचालको का भुगतान, संचालन बंद, विद्यार्थी हो रहे परेशान
देवास। शहर सहित जिले में स्थित सीएम राइज स्कूल में...
02 OCT
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना
योग गुरु ने की 24 घंटे बिना अन्न जल के साधना देवास।...