देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में पालनगर में 15 एवं 16 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह महापौर सुभाष शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जगन्नाथंह सेन्साई जनरल मेनेजर गे्रबियल इंडिया की अध्यक्षता , विशेष अतिथि अभय सिन्हा पर्सनल मेनेजर ग्रेबियल इंडिया, भाजपा मण्डल महामंत्री गणेश पटेल एवं उस्मान शेख संचालक चिल्डंस पेराडाईज स्कूल नागदा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फायनल मैच के पूर्व खिलाडियों एवं उपस्थित दर्शकों द्वारा जनगणमन कर मैच प्रारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा से मानसिक विकास होता है लेकिन खेल से शारीरिक विकास होता है जिससे खिलाडी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होता हैै। कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि पालनगर के खिलाडियों ने प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम गौरवांवित किया है। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत विष्णु वर्मा सर, रामचरण पटेल, विक्रम पटेल, माखन मुकाती, हेमेन्द्र निगम, जावेद पठान , राजेश मुकाती, राजेश बराना आदि ने किया। फायनल मैच निर्मल क्लब एवं पालनगर के बीच खेला गया जिसमें निर्मल क्लब ने 29-13 अंकों से जीत कर विधायक कप पर कब्जा किया एवं तृतीय स्थान मेंढकी चक टीम ने पाया। प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: 15000, 10000 एवं 5000 रू का नकद पुरस्कार एवं आकर्षक कप प्रदान किये गये। बेस्ट रेडर का खिताब दीपक पटेल को 500 नकद प्रदाय कर दिया गया। स्वागत भाषण विष्णु वर्मा सर एवं प्रतियोगिता प्रतिवेदन का वाचन रामचरण पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया एवं आभार हेमेन्द्र निगम ने माना।
Related Posts '
08 SEP
“ऑपरेशन सायबर” के तहत हाटपीपल्या पुलिस की बड़ी सफलता
“ऑपरेशन सायबर” के तहत हाटपीपल्या पुलिस की बड़ी...
13 JAN
महाकुंभ शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
महाकुंभ शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पर्व पौष...
15 JUL
अयोध्या धाम मे श्री राम कथा के आरंभ के पूर्व श्री अग्रवाल ने सपत्निक व्यास पीठ की पूजन की
देवास। रविवार 14 जुलाई को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु...

