मोहन वर्मा – 9827503366
कबीर यात्रा में आयेंगे देशभर के ख्यातनाम कलाकार
दिनांक 21 से 25 तक देवास इंदौर और उज्जैन सहित मालवांचल में कबीर महोत्सव की धूम रहेगी.सतगुरु कबीर और संतों की ज्ञान भक्ति एवं कर्मरूपी त्रिवेणी का अद्भुत आध्यात्मिक नाद ब्रह्म समागम मक्सी के पास स्थित ग्राम लुनियाखेड़ी में मालवा के कबीर गायक पदमश्री प्रहलादसिंह टिपानिया की अगुवाई में होगा जिसमे सदगुरु स्मारक सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में 21 से 25 तक मालवा कबीर सांस्कृतिक जनचेतना लोक यात्रा निकली जायेगी जिसमें,कच्छ,राजकोट,बैंगलोर चेन्नई,पुणे,दिल्ली,मुम्बई,राजस्थान और पश्चिमबंगाल के ख्यातनाम कबीर गायक अपनी प्रस्तुति देंगें.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 21 से शुरू होने वाली कबीर यात्रा उदनखेडी सारंगपुर से शुरू होगी जहाँ दोपहर 12 से 3 तक नागर धर्मशाला में कच्छ के मुरालाल, पुणे की श्रुति विश्वनाथ राजसमन्द के नन्दलाल भाट के साथ प्रह्लाद सिंह टिपानिया कबीर नाम का अलख जगायेंगे
22 फरवरी गुरूवार को यात्रा देवास पहुंचेगी जहाँ दोपहर 12 से 3 के बीच स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में अंकित चड्डा दिल्ली, श्रुति विश्वनाथ पुणे और प्रह्लाद सिंह टिपानिया कबीर गायन के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देंगे.; 22 को ही यात्रा इन्दौर पहुंचेगी जहाँ शाम 6.30 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह में वेदांत भारद्वाज चेन्नई, बिंदु मालिनी बैंगलूर,कच्छ के मुरालाल तथा प्रह्लाद सिंह टिपानिया कबीर वाणी से श्रौताओं को सराबोर करेंगें.
23 को जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में शाम 7 बजे से कच्छ के मुरालाल, राजसमन्द के नन्दलाल भाट,राजकोट के हेमंत चौहान, पुणे की श्रुति विश्वनाथ और चेन्नई के वेदांत भारद्वाज का कबीर गायन होगा.
24 फरवरी को 11 से 3 के बीच सेवा धाम अम्बोदिया में तथा शाम 6.30 बजे कालिदास अकादमी उज्जैन में वेदांत भारद्वाज चेन्नई,नीरज आर्य मुम्बई,लक्षमनदास बोउल पश्चिम बंगाल नन्दलाल भाट राजसमन्द, हेमंत चौहान राजकोट तथा राधिका सूद मुम्बई कबीर गायन प्रस्तुत करेंगे.
25 को यात्रा का समापन लुनियाखेड़ी में होगा जहाँ राधिका सूद, लक्षमनदास बोउल, नीरज आर्य, मुरालाल, नन्दलाल भाट अपनी गायकी से कबीर की वाणी का उजास बिखेरेंगे