समग्र जैन समाज की बैठक में की गई रूप रेखा तैयार
देवास। आगामी महावीर जयंती को लेकर समग्र जैन समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें महावीर जयंती को भव्य पैमाने पर मनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सर्वानुमति से उत्सव समिति का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष दीपक जैन आगरवाला, महासचिव शैलेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन, सचिव संजय कटारिया, कोषाध्यक्ष अरूण मूणत जीजा, उपाध्यक्ष पारस जैन इटावा, सहसचिव विमल जैन राका एवं प्रवक्ता विजय जैन का मनोनयन हुआ। संरक्षक पारस जैन, नरेश भंडारी एवं दिलीप दोशी मनोनीत किए गए। उल्लेखनीय है कि आगामी 29 मार्च को समग्र जैन समाज द्वारा महावीर जयंती मनाई जाएगी।