पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न

मंत्री दीपक जोशी ने की बास्केटबाल मैदान हेतु 1 लाख की घोषणा

देवास। शा.उ.मा.वि. सिंगावदा में मेघावी छात्रों का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रखा गया । आयोजन में मंत्री दीपक जोशी ने मेघावी छात्र जिन्होने बोर्ड परीक्षा 2016-17 में 10 वी व 12 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जो छात्र 70 प्रतिशत से अधिक अंक 12 वीं में लाएंगे उनकी उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा । आपने कहा कि छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये दो माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश में कौशल विकास का निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्य की मांग पर शाला में बास्केटबाल मैदान हेतु एक लाख रूपये देने की घोषणा की। संस्था प्रमुख उर्मिला शर्मा द्वारा शाला की वर्षभर की गतिविधियों व शाला के आगामी विकास की योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुं. त्रिपालसिंह विधायक प्रतिनिाि, महेश चौहान, आनंद शर्मा, राधेश्याम चौहान,सुरेश जेठवा, जितेन्द्र मेहता, सोबालसिंह दंगोलिया, देवनारायण कुावत, अजेयता सराफ, सीमा वर्मा, नम्रता तारे, सुनीता झांझोट, अभिलाषा रणपीसे, प्रीति मोदी, सुरेखा कोल्ते, इंदु सोमाानी, रत्नादास, सानिया शेख, गीता राजपूत, कौशल्या यादव, गोपाल सांखले, जगदीश भाटी, ललित गुर्जर, राहुल सिसोदिया, कैलाश चौधरी, कैलाश राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बसंत व्यास ने किया

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply