प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
देवास । मध्यप्रदेश सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन (अपेक्स बॉडी)की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 22 फरवरी 2018 को दतिया में प्रांताध्यक्ष इंजी. आर.एस. भारद्धाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कार्यकारी प्रांताध्यक्ष तथा पेंशनर्स संघ देवास के जिलाध्यक्ष मांगीलाल मालवीय ने किया। इसमें मंदसौर, नीमच, उज्जैन, देवास, इंदौर, मुरेना, दतिया, डबरा, भोपाल, रीवा, जावरा, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, शाजापुर, राजगढ सहित कई जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति सनिम्नानुसार निर्णय लिये गये ।
छत्तीसगढ राज्य की सहमति के अभाव में पेशनर्स को 3 प्रतिशत महंगाई राहत तथा मध्यप्रदेश की सहमति के अभाव में अटका छत्तीसगढ के पेंशनर्स को सातवे वेतनमान का लाभ । दोनों राज्यों की स्वीकृति से दोनों आदेश शीघ्र पारित किए जाए। यदि 3 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश पर छत्तीसगढ तथा सातवें वेतनमान मिलने के आदेश पर मध्यप्रदेश शासन की स्वीकृति मिलती है तो दोनों राज्यों में तीन प्रतिशत महंगाई राहत तथा सातवां वेतनमान मिल सकेगा। अत: दोनों राज्यों को इस दिशा में आवश्यक आदेश प्रसारित करना होंगे तभी लाभ मिलेगा। शासन द्वारा अपने सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद जारी पेंशन भुगतान आदेश में अधिक भुगतान की वसूली तथा उस पर ब्याज एक मुश्त उनको दी जाने वाली ग्रेज्युटी में से एक साथ वसूल कर लेती है जिससे सेवा निवृत्ति पर पेंशनर को अधिक निराशा होती है। हमारी मांग है कि सेवा काल में जितने वेतनमान दिये जाते हैं उनकी जांच हेतु वेतन निर्धारण के एक वर्ष के भीतर जांच कर के अधिक भुगतान की वसूली की जाए तथा आगे होने वाला अधिक भुगतान रोक दिया जावे। इससे पेंशनर्स को लाखों रूपयों का एकमुश्त अधिक भुगतान तथा अनावश्यक रूप से लिये जाने वाले ब्याज से मुक्ति मिल सकेगी।
एक जनवरी 1996 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स को पांचवें वेतन आयोग की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक 9-6/2017/नियम चार/ भोपाल दिनांक 23 अक्टोबर 17 के अनुसार पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को 1.4.2007 की पेंशन माह अपै्रल 2007 से पुनरीक्षण के आदेश जारी किए गए हैं। परंतु इसका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। अत: प्रदेश के समस्त जिलों में इस हेतु सेल गठन कर शीघ्र निराकरण किया जावे।
वृद्धजनों के लिये जिन जिलों, तहसीलों में डे केयर सेंटर संचालित नहीं है वहां सामाजिक न्याय विभाग शीघ्र कार्यवाही कर सेंटर स्थापित करे जिससे वृद्धजनों को सुविधा हो सके।
‘आम बुढापा पेंशन चाहताÓ इस दिशा में ठोस कार्यवाही कर परिणाम मूलक कदम उठाये जावें। आयोजन में पेंशनर्स संघ दतिया के अध्यक्ष आर.बी.श्रीवास्तव सहित जिले के सैकडों पेंशनर्स तथा अरविंद भटनागर, हेमलता परिहार, देवेन्द्र पुराणिक, भगवती प्रसाद स्वर्णकार, श्रवणकुमार त्रिपाठी आदि की उपस्थित ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
राष्ट्रगान के पश्चात संगठन के पितृपुरूष वसंत सवाई को तथा अन्य दिवंगत पेंशनर्स को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में आभार मंदसौर के एस.के. त्रिपाठी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply