पर्वत परिक्रमा हेतु नगर के देव स्थानों पर चढ़ाया निमंत्रण

11 मार्च की परिक्रमा को लेकर तैयारियां जोरों पर

देवास। माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल द्वारा आगामी 11 मार्च को होने वाली माता टेकरी पर्वत परिक्रमा का प्रथम निमंत्रण नगर के देव स्थानों पर निमंत्रण पत्र चढ़ाकर विधिवत रूप से दिया गया। विशेष पूजा अर्चना भी की गई। दुर्गेश अग्रवाल के नेतृत्व में भक्त मण्डल ने इस निमंत्रण यात्रा के दौरान पराशक्ति से परिक्रमा यात्रा में उपस्थित होने तथा उसे निर्विघ्र रूप से सफल बनाने की कामना की।
भक्त मण्डल के सदस्य टेकरी स्थित माँ चामुण्डा- माँ तुलजा भवानी मंदिर , शत्रुंजयावतार आदेश्वर जैन मंदिर, कालानी बाग राम मंदिर, बिलावली शिव मंदिर, नागदा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, एम जी रोड खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं आवास नगर दुर्गामाता मंदिर पर पहुंचे तथा निमंत्रण समर्पित किया। इस अवसर पर भरत चौधरी, विपुल अग्रवाल, संजय महाजन, विपिन रघुवंशी, अमित पंडित, देवेन्द्र बंसल, राम यादव, जितेन्द्र मकवाना, हेमराज पहलवान, अमित गुप्ता, अशोक राठौर, आशीष अग्रवाल, श्रवण जायसवाल, कैलाश दसोरे, मुकुल अग्रवाल, मुकेशसिंह चौहान, विशाल बैरागी, सोनू पंजाबी सहित बड़ी संख्या में भक्त मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त भक्त मण्डल द्वारा इस कार्यक्रम हेतु बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष यह यात्रा अनेक आकर्षणों से सुसज्जित रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply