अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ द्वारा स्कूटर रैली निकाली
देवास । देवास की खुराना हीरो द्वारा अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ की स्कूटर रैली निकाली गयी। रैली खुराना हीरो से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। रैली का समापन भी खुराना हीरो पर ही हुआ।
इस अवसर पर सभी महीलाओ ने हीरो कंपनी की ड्रेस पहनी थी साथ ही यातायात का नियम का पालन करते हुए सभी ने हेलमेट लागए हुए थे। रैली में महिलाओ के सक्षम बनाने के साथ साथ यातायात के नियमो का पालन करने का संदेश भी देता है। महिलाओ के द्वारा निकाली स्कूटर रैली शहर की पहली ओर अद्धभुत थी। जिसे शहर के कई लोगों द्वारा सराहा गया।
यह जानकारी हीरो शोरूम के संचालक सुरेन्द्र खुराना ने दी।