पूरा शहर डूबेगा जगत जननी की आराधना में
परिक्रमा पश्चात भोजन प्रसादी एवं पूजन अर्चन के विशिष्ट आयोजन होंगे
देवास। हाथों में केशरिया-भगवा ध्वज लहराकर, संपूर्ण नगर के वातावरण को श्रद्धा एवं आस्था से परिपूर्ण बनाते हुए हजारों भक्त आज रविवार को माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी की परिक्रमा करेंगे। पूरा शहर माँ की आराधना, अमृत में डूबेगा। देश के विभिन्न प्रदेशों से आई कलाकारों की टोलियां अपने प्रदेश की संस्कृति से नगरवासियों को रूबरू कराएंगी। भारतभर में विराजमान नौ देवियों के सिद्ध शक्ति स्थल से आई तीर्थ ज्योत का दर्शन होगा। झांकियों के माध्यम से देशप्रेम के नजारे एवं रांगोली के रंग बिखरेंगे। माँ के भजनों पर भक्तजन थिरकेंगे तथा माँ की जय जय कार से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होगा। माँ की आराधना का यह मनमोहक नजारा आज पर्वत परिक्रमा के दौरान देखने को मिलेगा। दुर्गेश अग्रवाल के नेतृत्व में निकलने वाली पर्वत परिक्रमा यात्रा आज पाँचवे वर्ष में प्रवेश करेगी।
मीडिया प्रभारी विजय जैन के अनुसार इस वर्ष नगर के अतिरिक्त संपूर्ण जिले से हजारों की संख्या में भक्तजन पुरूष तथा मातृशक्ति माँ की परिक्रमा यात्रा में शामिल होंगे। परिक्रमा यात्रा प्रातः 8:00 बजे माता टेकरी सीढ़ी द्वार से पूजन अर्चन एवं महाआरती संपन्न करके प्रारंभ होकर एबी रोड, लालगेट चौराहा, स्टेशन रोड, गाजरा गियर्स चौराहा, गायत्री मंदिर शक्तिपीठ, पुलिस लाईन, राधागंज, भोपाल चौराहा होकर पुन: सीढ़ी द्वार पर पहुंचेगी।
परिक्रमा यात्रा पश्चात के कार्यक्रम
पर्वत परिक्रमा समाप्ति पश्चात के.पी.कॉलेज परिसर में सभी भक्तजनों की भोजन प्रशादी का भव्य आयोजन होगा। कई भक्तजन टेकरी पर पहुंचकर माँ का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक, पूजन अर्चन एवं महाआरती करेंगे।
भक्त मण्डल का अनुरोध
माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के भक्तजनों ने पर्वत परिक्रमा यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया।