अवकाश के दिवसों में भी संपत्तिकर जमा कराया जा सकेगा

देवास। नगर पालिक निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में 31 मार्च तक बकाया संपत्तिकर, जलकर, जमा करने हेतु शासकीय अवकाशों के दिनों में नगर निगम के काउंटर खुले रहेंगे। आयुक्त विशालसिंह द्वारा करदाताओं के कर जमा कराने की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त व्यवस्था की गई है। उनके द्वारा निगम संपत्तिकर, जलकर विभाग के कर्मचारियों की 31 मार्च तक समस्त अवकाशों पर रोक लगाई गई है।
निगम संपत्तिकर शाखा के प्रभारी भास्कर सरमण्डल ने बताया कि करदाताओं की कर जमा कराने की सुविधाओं में वर्तमान में तीन काउंटरों के अलावा अतिरिक्त तीन काउंटर और लगाए गए हैं तथा बिल निकालने का एक काउंटर पृथक से लगाया गया है। करदाताओं को कर भरने की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क तथा समस्त वार्ड क्षेत्रों, कालोनियों के संपत्तिकरों की जानकारी हेतु निगम में फ्लेक्स लगाने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गए। साथ ही वर्तमान में ग्रीष्मकाल में करदाताओं को कर जमा कराने में लगने वाले समय तक छाया और पानी की व्यवस्था में टेंट और पीने के पानी की व्यवस्था के निर्देश भी संपत्तिकर अधिकारियों को दिए गए। शहर के बकाया करदाता अपना कर 31 मार्च तक अवश्य रूप से जमा कराए। 31 मार्च के पश्चात बकाया करों में विलम्ब शुल्क जुड़ जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply