देवास। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी हारून शेख ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के संयोजक दुर्गेश अग्रवाल द्वारा पर्वत परिक्रमा यात्रा 11 मार्च को निकाली गई थी जिसके स्वागत को लेकर यह झूठी टिप्पणी एवं निराधार भ्रामक प्रचार श्री अग्रवाल का नाम लेकर किया जा रहा है कि हमने मुस्लिम समाज के लोगों को स्वागत मंच लगाने को नहीं कहा है वे उनकी मर्जी से लगा लेते हैं एवं मुस्लिम समाज के विरोधी बताना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
श्री शेख ने बताया कि पर्वत परिक्रमा में पूरे शहर की आस्था, धार्मिक भावना जुड़ी होकर यात्रा सर्व धर्म सद्भावना से धार्मिक यात्रा के रूप में निकाली जाती है। जो कि किसी भी प्रकार की राजनीतिक यात्रा नहीं है। जिसमें शहर के हिंदू मुस्लिम सहित सर्वधर्म के लोगों द्वारा इसमें हिस्सा लिया जाता है। उक्त यात्रा पर की गई झूठी एवं निराधार टिप्पणी से मुझे बड़ा दुख हुआ है। क्योंकि मैं खुद विगत पांच वर्षो से यात्रा से जुड़ा हुआ हूँ मुझे यात्रा में सम्मिलित होने के लिये यात्रा आयोजकों द्वारा निमंत्रण दिया जाता है। इसी तारतम्य में मेरे द्वारा गजरा गियर्स चौराहा पर मंच लगाकर यात्रा का स्वागत किया जाता रहा है। हाजी शेख ने बताया कि श्री अग्रवाल पर मुस्लिम विरोधी आरोप लगाना गलत है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ कि वे बहुत ही सरल एवं मधुर व्यवहार के व्यक्ति हैं तथा सभी समाज, सभी धर्मो में आस्था रखते हैं उनके उपर गलत एवं झूठी निराधार टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है एवं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी मैं कड़े शब्दो में भत्र्सना करता हूँ।