बच्चे के साथ सेल्फी लेने के लिय लगी दिन भर भीड़…
देवास। देवास जिले के गांव उमरिया(खातेगांव) को आज पूरा प्रदेश ही नही पूरा भारत जान चुका है कारण है चार साल का बच्चा “रोशन” जिसने अपने दम पर खुद की जिंदगी को रोशन किया।
10 मार्च 2018 का वो दिन था समय सुबह 11.30 का जब रोशन अपने भाई के साथ खेत के पास खेल रहा था ओर खेलते खेलते वह खुले बोरिंग के पास चला गया ओर उसमे वह गिर गया। बोरिंग करीब 40 फिट का था ओर रोशन उसमे जमीन से 27 फिट पर जाकर फंसा..
उसके गिरते ही प्रशासन के कलेक्टर आशीष सिंह, तहजीब काजी टीआई खातेगांव ओर विधायक आशीष शर्मा तुरन्त घटना स्थल पर पहुच कर बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास किया।
36 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रोशन को नली द्वारा पानी ओर दुन्ध दिया गया ओर हर पल बच्चे की एक्टिविटी को CCTV कैमरे में कैद किया गया। बच्चे की इनती हिम्मत थी की उसने भी लगतार लोगो से बात भी की ओर उनसे हर कार्य में टीम का साथ दिया। साथ ही अपने मम्मी पापा से बात करते हुए खिलाने, समोसे ओर कचोरी की मांग भी की। कई लोगों ने उसके लिय प्राथनाएं ओर मन्नते भी मांगी।
36 घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बच्चे को बचाने सभव नही हुआ तब सेना के हवलदार अवतार सिंह ने बच्चे को रस्सी से बाहर निकलने की इच्छा बताई। जिसमे भी बहुत ही रिस्क थी फिर भी आपदा प्रबंधन के प्रधान आरक्षक धनेंद्र साहू ओर अवतार सिंह की सूझ बुझ से बच्चे को रस्सी से बाहर निकला जिसके लिए दो रस्सी नीचे पहुचाई ओर बच्चे को कहा की चुड़ी की तरह हाथ में पहन ले। बच्चे ने अच्छे से यह कार्य किया। अवतार सिंह ने उसे बातो में उलझा रखा ताकि रोशन डरे नही पर वह तो हिम्मत वाला था। मात्र 8 से 10 मिनिट में बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।
रोशन मुस्कुराते हुए बाहर आया सब ओर खुशी का वातावरण बन गया ओर लोगों ने खूब तालियों से उसका स्वागत किया। साथ ही हर ओर नर्मदा माई की जयकारो की आवाज आने लगी।
बाद में उसे हास्पिटल पहुचाया गया। जहाँ वह बिल्कुल स्वस्थ निकला। यह भी किसी चमत्कार से कम नही।
बच्चा आज पूरी तरह स्वस्थ है ओर इन दो दिनों से हर किसी की आँख का तारा बना हुआ है ओर आज उसके साथ हर कोई सेल्फी लेना चाहता है।