विधायक, महापौर द्वारा 75 लाख की लागत के विकास कार्यो का शुभारंभ

देवास। शहर के विभिन्न वार्डो मे विधायक निधी एवं निगम निधी से नागरिको की आवागमन सुविधाओ के मद्देनजर मार्ग सीमेंटीकरण का तथा शहर के 3 विद्यालयो मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं लायब्रेरी कक्ष के निर्माण का भूमि पूजन देवास विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा महापौर सुभाष शर्मा के साथ किया गया। कार्यो के शुभारंभ मे वार्ड पार्षद व निगम लोक निर्माण समिती प्रभारी ममता शर्मा, वंदना पाण्डे, रूपेश वर्मा, प्रतिनिधी बसंत चौरसिया, नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप आवटे, ओम जोशी, महामंत्री मनीष डांगी, अशोक जाट, एल्डरमेन भरत चौधरी, विष्णु वर्मा सर, जुबेर लाला, दीपक शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधी दिलीप शर्मा आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 21 मे स्थित गंगा नगर के एबी रोड से कालोनी के अन्दर तक 15 लाख की लागत से तथा इसी वार्ड मे एबी रोड से विजय वाटिका क्षेत्र मे 12 लाख की लागत से मार्ग सीमेंटीकरण किया जावेगा। वार्ड क्रमांक 19 गौमती नगर मे स्थित उद्यान के अन्दर 5 लाख 50 हजार की लागत से पेवर्स ब्लॉक लगाने तथा वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर मे ईडब्ल्यु एस सेक्टर के उद्यान मे 7 लाख 50 हजार की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
शहर के 3 विद्यालयो मे नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 मे 30 लाख की लागत से ऑडिटोरियम, चिमणा बाई उच्चतर माध्यामिक विद्यालय मे 6 लाख की लागत से वाचनालय कक्ष निर्माण तथा चिमणा बाई माध्यमिक विद्यालय मे 6 लाख की लागत से कक्ष के निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply