देवास। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2075 वर्ष प्रतिपदा की सूर्योदय बेला में माँ कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति एवं रायसिंह सेंधव मित्र मण्डल द्वारा एबी रोड सिविल लाईन चौराहा पर प्रात: 8 बजे हिंदू नववर्ष का आव्हान ढोल ढमाके एवं आतिशबाजी कर किया जाएगा। आमजन को मंगल तिलक एवं गुड धनिया की प्रसाद वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी।
दीपक गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा माँ कैलादेवी मंदिर में चैत्री नवरात्रि पर्व होने वाली श्रीराम कथा के आमंत्रण पत्र आमजन को वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर म.प्र.पा.पु.नि. अध्यक्ष रायसिंह सेंध, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, रमण शर्मा, राजेश खत्री, दीपक गर्ग, राजेश यादव, राजू पहाडिया, आशुतोष जोशी, मनीष पंवार, जयसिंह सेंधव मनीष सेन, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका पिंकी पवार, अनीता राजपूत, मधु शर्मा, नीतू जाधव, अनीता चौधरी, अनीता दुबे, हीरामणी शर्मा, ममता मोदी, मनोरमा चौधरी, हीरामणी, साधना प्रजापति, राजकुंवरबाई चौधरी, बबीता राणावत, नेहा यादव आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक दिनेश सांखला ने दी।