देवास। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की वार्षिक बैठक में महिला सहभागिता के लिए देवास मुख्य शाखा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि अरुण डागा ग्वालियर,प्रदीप अग्रवाल रिजनल संस्कार प्रमुख,ईश्वर पटेल प्रांतीय अध्यक्ष,सुनील सिंघल प्रांतीय महासचिव, प्रदीप चोपड़ा प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने परिषद अध्य्क्ष वृषाली आप्टे, सचिव रचना तलाटी, विनीता माहेश्वरी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष महेश्वरी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश डसानिया को सम्मानित किया। उक्त जानकारी ऋषी सोनी ने दी ।