देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में वर्षप्रतिपदा के अवसर पर संघ के संस्थापक परम् पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम जी हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गजरा गियर्स लिमिटेड के महाप्रबंधक अमिताभ तिवारी ने की, मंच पर उनके साथ देवास विभाग संघ चालक कैलाश चन्दावत एवं नगर संघ चालक हरीश जुनेजा एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री (पूर्व मालवा प्रान्त प्रचारक) डॉ. श्रीकांत थे।
मुख्य वक्ता डॉ. श्रीकांत ने अपने उद्बोधन में भारतीय नव संवत्सर के प्रारम्भ एवं उसके वैज्ञानिक एवं ऐतिहासिक महत्व के विषय में बताया एवं काल गणना में भारतीय ऋषि मुनियों के योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य आकर्षण का केंद्र स्वस्तिक की आकृति में बैठे स्वयंसेवक रहे जो कि मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।