देवास। वर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ चैत्री नवरात्री पर्व पर मिश्रीलाल नगर माँ कैलादेवी मंदिर में घट स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए। दीपक गर्ग एवं अनामिका गर्ग ने देवी पूजन कर विधिवत घट स्थापना की तथा अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित कर नौ दिनों तक चलने वाले देवी आराधना अनुष्ठानों को प्रारंभ किया। चैत्री नवरात्री पर्व में कैलादेवी मंदिर परिवार समस्त देवालयों में पाठ पूजन अनुष्ठान चलेंगे। 21 मार्च से श्रीराम कथा का आयोजन होगा जिसमें मझले मुरारी बापू द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन के साथ श्रीराम कथा 29 मार्च तक श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे। साथ ही 27 मार्च को देवी जागरण का आयोजन भारत के प्रसिद्ध भजन गायक बाबूलाल राजोरिया की भजन संध्या के साथ होगा।
कैलादेवी मंदिर समिति द्वारा हिंदू नववर्ष
सिविल लाईन चौराहे पर मनाया गया समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों व महिला मण्डल ने चौराहे से गुजरने वाले आमजन को तिलक लगाकर गुड धनिया का प्रसाद दिया एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर म.प्र.पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, दीपक गर्ग, रमण शर्मा, मधु शर्मा, अजबसिंह ठाकुर, बबीता शर्मा, मोहन श्रीवास्तव, दिनेश सांखला, अनीता चौधरी, अनीता चौहान, पुष्पलता सोनगरा, शोभा नायक सहित बड़ी संख्या में महिला मण्डल की सदस्याएं उपस्थित थीं।