दीपयज्ञ एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

देवास । गायत्री शक्तिपीठ देवास के तत्वावधान में तुलजा विहार कालोनी में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें 17 मार्च को शाम 5 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जो सम्पूर्ण तुलजा विहार की गलियां गायत्री परिवार के नारों से सराबोर हो गई ।
कलश यात्रा में धर्म की जय हो, नारियो अपने को पहचानो, एक बनेंगे – नेक बनेंगे जैसे नारो से पूरा तुलजा विहार गूंज उठा । कलश यात्रा में छोटी बालिकाएं, महिलाये एवं बड़ी संख्या में कालोनीवासी शामिल हुए । शाम 07 बजे से दीपयज्ञ हुआ जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण की भावना से आहुतियां प्रदान की गई । ढपली की ताल पर गायत्री परिवार की बहनों ने सुन्दर प्रेरणादायी भजनों की प्रस्तुति दी।
18 मार्च को सुबह 9 बजे से ही श्री वेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, वन्दनीया माता भगवतीदेवी शर्मा एवं देवोआव्हन कर पंच कुंडीय गायत्री महयज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमे बड़ी श्रद्धा से परिजनों ने सबके कल्याण के लिए आहुतियां प्रदान की और यज्ञीय जीवन जीने का संकल्प लिया । 12 बजे पूर्णाहुति कर प्रसाद वितरण किया गया।
कर्मकांड का संचालन गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं महेश आचार्य ने किया। आभार हजारीलाल चौहान ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply