मोहन वर्मा, देवास
मीडिया संवाद में अतिथियों ने कहा
मीडिया के बदलते स्वरूप और सोशल मीडिया के साथ सबसे पहले और तेज़ खबरों की होड़ में आज प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक दोनों ही माध्यमों की जिम्मेदारी बढ़ गई है किसी भी खबर को प्रकाशित और प्रसारित करने के पहले उसके स्त्रोत को क्रोस चेक जरुर किया जाना चाहिए साथ ही जिम्मेदार का वर्शन खबर को भरोसेमंद बनाने के लिए जरूरी है. ये बात आज देवास में जनसम्पर्क द्वारा आयोजित मीडिया संवाद में अतिथी वक्ताओं ने कही.
जिले के पत्रकारों के लिए “मीडिया संवाद-2018” की ये कार्यशाला जिला जनसम्पर्क द्वारा आयोजित की गई थी.कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयोग के आयुक्त आत्मदीप आउटलुक की भोपाल प्रमुख सुश्री के .एस शाईनी तथा हिंदुस्तान टाईम्स के राज्य ब्यूरो रंजन श्रीवास्तव एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा, जिला चिकित्सा अधिकारी सरल तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार मोहनसिंह बैस उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया पश्चात् जनसम्पर्क के सहायक संचालक आर आर पटेल ने स्वागत भाषण में कहा कि सामयिक मुद्दों पर नई दृष्टी और अलग विजन के साथ ख़बरें ज्यादा अर्थपूर्ण कैसे बने इस उद्देश्य के साथ जिले के पत्रकार साथी पत्रकारिता के सुदीर्घ अनुभवी वरिष्ठों का मार्गदर्शन ले सकें इसी उद्देश्य से ये कार्यशाला आयोजित की गई है.
भोपाल से आये राज्य सूचना आयोग के आयुक्त आत्मदीप ने कहा कि सामान्य ख़बरों के साथ खोजी पत्रकारिता वाली हमारे आसपास फ़ैली ऐसी खास स्टोरी को सामने लाया जाना चाहिए जो जनहित में सकारात्मकता का उजास फ़ैलाने वाली हो. पत्रकारों को नैतिक मूल्यों को सामने रखकर पारदर्शीता के साथ अपने मिशन को अंजाम देना चाहिए.आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ और विकास के लिए सूचना के अधिकार का महत्व बताते हुए इसके उपयोग की सलाह भी दी.
आउटलुक की पत्रकार सुश्री शाईनी ने कहा कि आज सोशल मीडिया की दखल से चीजें आसान तो हुई है मगर चुनौतियां भी बढी है. ख़बरों को सबसे पहले पहुँचाने में विश्वसनीयता का ध्यान रखा जाना जरूरी है. हिंदुस्तान टाईम्स के रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता में नए लोगों में सीखने की प्रवृति कम होती जा रही है. जल्दी खबरे देने के पहले शब्द चयन,जिम्मेदार का वर्शन और ख़बरों के स्त्रौत की पुष्टि जरुर की जानी चाहिए. जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा ने भी जनहित में मीडिया के सकारात्मक होने से बदलाव की बात कही.
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार राजेश मालवीय ने माना…