नव वर्ष उत्सव में द गार्जियन एकेडमी में मेगा राइटिंग काम्पिटिशन एवं लकी ड्रा का आयोजन

देवास/द गार्जियन की न्यू ब्रांच द गार्जियन एकेडमी ,सांई विहार कालोनी में गुडी पडवा के उपलक्ष्य में नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 700 की संख्या में अभिभावको एवं बच्चो ने उत्सव में भाग लिया । आयोजन में 4 से 12 वर्ष के बच्चो के लिए राइटिंग काम्पिटिशन रखी गई जिसमें बच्चों ने बढचढकर भाग लिया। साथ ही पालको के लिए लकी ड्रा रखा गया जिसमें अनेक आकर्षक उपहार रखे गये ।
पालको नें अत्याधुनिक तरीके से बनाये गये क्लास रूम, प्ले जोन , म्यूजिक क्लास , आडिटोरियम एवं रिकार्डिंग स्टूडियो आदि को बहुत सराहा एवं अपने विचार फीडबेक फार्म के माध्यम से दिये । राइटिंग काम्पिटिशन तीन ग्रुप में आयोजित की गई । जिसमें में प्रथम पुरस्कार वंशिका मालवीय ,सुनीता जायसवाल एवं प्रतीक पारस को मिले दिव्तीय पुरस्कार पलक पाटीदार , प्रियांशी चौहान , एवं हेतल निहते को मिले तृतीय पुरस्कार हर्षिता मालवीय ,लिजा बालचंदानी , एवं रितुराज जगाती को मिले ।
7 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गए । लकी ड्रा विजेता श्रीमती कविता चौधरी को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल , व्दितीय पुरस्कार श्री राकेश राठौर को , एवं तृतीय पुरस्कार विजेता मकसूद खान रहे एवं प्रोत्साहन पुरस्कार . सुनील सराय एवं विजय भट को मिले । विद्यालय द्वारा आयोजित इस उत्सव के लिए पालको में हर्ष व्याप्त है ।
पुरस्कृत विजेताओं को स्कूल स्टॉफ ने बधाइयॉ दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply