मोहन वर्मा, देवास
शोभायात्रा के साथ शुरू होगी श्रीरामकथा
नवरात्र में विगत दो दशकों से माँ कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा आध्यात्मिक ज्ञानगंगा एवं धार्मिक अनुष्ठान किये जाते है. खासकर चैत्र नवरात्र में यहाँ होने वाले आयोजनों का और माँ कैलादेवी,वैष्णोदेवी के दर्शनों का लाभ हजारों श्रद्धालु रोज उठाते है और उत्सव का सा माहौल बना रहता है. इस बार शुरू हो रहे आयोजनों की श्रंखला में आज भव्य शोभायात्रा के साथ देश के प्रख्यात रामकथाचार्य मझले मुरारी बापू की रामकथा की शुरुवात मिश्रीलाल नगर के गोकुल गार्डन में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी.
कथा संयोजक आयोजन समिति के प्रमुख और म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष रायसिंह सेंधव तथा आयोजक मन्नूलाल गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये कथा 21 से 29 तक होगी,जिसमे 27 मार्च को भजन गायक बाबूलाल राजोरिया द्वारा देवी जागरण किया जायेगा. 31 मार्च हनुमान जयंती पर मंदिर परिसर में सामूहिक सुन्दरकाण्ड तथा महाआरती का आयोजन होगा.
आयोजन समिति की प्रमुख पूर्व महापौर रेखा वर्मा तथा माँ कैलादेवी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कथा में रोजाना भगवान् राम के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों पर रामकथाचार्य मझले मुरारी बापू जो विगत 45 वर्षों से राम कथा करते आये है अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का पाठ करेंगे साथ ही पौराणिक प्रसंगों पर सजीव झांकियों का चित्रण भी होगा.