मोहन वर्मा, देवास
देवास में कल वार्ड 34 के नागरिकों द्वारा शिलान्यास का पत्थर नगर निगम को वापस करते समय भाजपा पार्षद राजेश यादव के साथ निगम पहुंचे कांग्रेस नेता – पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर तथा ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सोलंकी की निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान से गर्मागर्म बहस के बाद आयुक्त द्वारा दोनों नेताओं के खिलाफ थाना कोतवाली में अभद्रता के आरोप को लेकर दिए गये आवेदन पर प्रकरण दर्ज होने के बाद आज कांग्रेस ने भी थाने पहुंचकर निगमायुक्त पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
कांग्रेसियों ने घेरा थाना
शहर कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को जवाहर चौक से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे। यहां एसपी अंशुमान सिंह के नाम ज्ञापन सीएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल को दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस न अन्याय करती है न ही सहन करती है। ऐसे एक नहीं चाहे 100 केस हमारे ऊपर लाद दिए जाएं, हम जनता के हित में लड़ाई लड़ते रहेंगे। निगमायुक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी जनप्रतिनिधियों को सम्मान देना चाहिए। जिस तरह वे उंगली उठाकर-उठाकर बात कर रहे हैं, उनपर भी अभद्रता का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वहीं पुलिस से कहा कि जनप्रतिनिधियों पर अधिकारियों के कहने पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज कर लेना उचित नहीं है।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष एम. असलम शेख, प्रदेश महामंत्री मनोज राजानी व शौकत हुसैन, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पं. जयप्रकाश शास्त्री, भगवानसिंह चावड़ा, राजवीरसिंह बघेल, सुधीर शर्मा, मनीष चौधरी, मनोज चौधरी, सलीम मामू, दिनेश बैरागी, महेंद्रसिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष दिपेश कानूनगो, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज शेख भल्लू, लक्की मक्कड़, हिम्मतसिंह चावड़ा, जितेंद्रसिंह गौड़, विक्रम मुकाती, ज्ञानसिंह दरबार, पोपसिंह परिहार, तंवरसिंह चौहान, ईशान राणा, धीरज कल्याणे, निगम प्रतिपक्ष नेता विक्रम पटेल, पार्षद दीपक चौधरी, राजेश डांगी, वंदना पांडे, परवेज शेख, प्रदीप चौधरी, कैलाश पटेल, राहुल पंवार, गोवर्धन देसाई, मुकेश शर्मा, ज्योति चितले, शबाना सुहैल, गुरुचरण सलूजा, प्रयास गौतम, दिलीप सोलंकी बिजेपुर, ओंकार सिंह, रमेश व्यास, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला, रूपेश कल्याणे, लुकमान अली, डॉ. रितेश शर्मा, पंकज वर्मा, हरीश देवलिया, अकरम शेख तृप्ति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
एसपी से की मुलाकात
कोतवाली में ज्ञापन देने के बाद राष्ट्रीय सचिव वर्मा ने कांतिभाई बावरिया केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं कांग्रेसजनों के साथ पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिंह से मुलाकात की। उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए कहा मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और जयसिंह ठाकुर की ओर से निगमायुक्त पर केस दर्ज किया जाए।