देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा संपत्तिकर, जलकर की करदाताओ की सुविधाओ हेतु करो की वसुली हेतु विशेष शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी मे दिनांक 23 से 25 मार्च तक वार्ड क्र. 17 रसुलपुर संपूर्ण वार्ड शासकीय स्कूल रसुलपुर, वार्ड क्र. 28 एवं 29 नई आबादी, वासुदेवपुरा संपूर्ण टेकरी रोड आरामशीन के पास । 26 से 28 मार्च तक वार्ड क्र. 33 राधागंज संपूर्ण एरिना के पास। वार्ड क्र. 35 रविदास वार्ड संपूर्ण स्लाटर हाऊस के पास वारसी नगर। वार्ड 36 एवं 37 पठान कुआ वार्ड, भेरूगढ वार्ड संपूर्ण पठान कुआ टंकी के पास।
दिनांक 29 से 31 मार्च तक वार्ड 40 एवं 41 खारी बावडी वार्ड, शांतिपुरा वार्ड संपूर्ण हनुमान मंदिर के पास मीरा बावडी। वार्ड क्र. 43 बालगढ वार्ड संपूर्ण मीलगेट के पास पाल आटा चक्की। वार्ड 44 एवं 45 पालनगर वार्ड, नागदा वार्ड संपूर्ण शासकीय स्कूल नागदा में शिविर लगाए जाएंगे। इन वार्ड क्षेत्रो के करदाता अपना-अपना कर शिविरो मे आकर जमा करा सकते है।