देवास में कल्मिनेशन एवं ग्रेजुएशन डे (दीक्षांत समारोह ) का आयोजन

फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल (FFGS), देवास में सीनियर के. जी के विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान कर प्राइमरी कक्षा में प्रवेश की शुभकामनाएं दी गईं । प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने गुरुर ब्रह्मा -गुरुर विष्णु जैसी प्रार्थनाओं से अपने शिक्षकों के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त किया।
साथ ही राइम ,माइंड मैप रीडिंग , कठपुतली के माध्यम से कहानी वाचन ,जंक फुड व हेल्थी फुड का महत्व, ग्रेजुएशन गीत व बेस्ट डे ऑफ माय लाइफ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात सीनियर के. जी के स्टूडेंट्स को अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. श्री परिमला श्रीनिवासन द्वारा सर्टिफिकेट व डिग्रियां प्रदान की गईं।
प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पृथ्वी की उत्पत्ति व संरचना ,यातायात के साधन ,प्रोफेशंस व सत्र के दौरान व्यावहारिक शिक्षण के अंतर्गत फैक्ट्री विज़िट, मॉल, जिम ,रेस्टोरेंट , वेधशाला विज़िट के अनुभवों को साझा किया। देश प्रेम से ओतप्रोत सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करता नाटक ,तेनालीराम का वाक्चातुर्य, डांस तथा गणितिय व वैज्ञानिक प्रयोगों को समझाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों व जन समुदाय ने विद्यार्थिओं की प्रस्तुतियों को एवं विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के अथक प्रयासों को भी सराहा। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से अभिभावकों ने आई-पैड एवं प्रैक्टिकल गतिविधियों के बारे में जाना| इस अवसर पर डायरेक्टर श्री संकेत शाह ने अपने उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी|

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply