मोहन वर्मा, देवास
देवास . आबकारी विभाग ने बीती रात ओपी स्प्रिट से बनी 117 बल्क लीटर नकली शराब की 11 पेटी, 15 लीटर स्प्रिट के साथ एक मशीन सहित 5 आरोपियों को गिरफदार किया है नकली और अवैध शराब बनाने का ये कारोबार लम्बे समय से चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर आबकारी के अमले ने नेवरी क्षेत्र में पकड़ा है.
जिला आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने आनन फानन में बुलाई प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेवरी क्षेत्र में कुछ लोग अवैध और नकली शराब बनाने का कारोबार कर रहे है,इसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए जब नेवरी के एक मकान पर टीम पहुंची तो वहाँ रात 9 बजे के करीब एक महेन्द्रा जीप में शराब की पेटियां लोड की जा रही थी, जब मकान पर धावा बोला गया तो वहाँ से 11 पेटी स्प्रिट से बनी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन, एक मशीन और लेबल्स जप्त किये गये साथ ही स्प्रिट से भरी एक कैन भी बरामद की गई.
मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह के जहरीले स्प्रिट से शराब बनी जा रही थी उससे लोगों की आँखों की रोशनी जाने की सम्भावना भी होती है मोके पर मोजूद पांच आरोपियों को जिनके नाम पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया,विजय भदौरिया,दौलत सिंह, जगन,तथा देवीप्रसाद बताये गये है को गिरफदार किया गया. पकड़े गये आरोपियों में से 3 इन्दौर के 1 खरगोन का तथा 1 बागली का रहने वाला बताया जाता है.
आबकारी विभाग के इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार माथुर, महेश पटेल, प्रेमनारायण यादव,निलेश नेमा,राजकुमारी मण्डलोई शालिनीसिंह का विशेष सहयोग रहा.