बीमा उद्योग में आंदोलन की जोशीली शुरूआत

28 मार्च को होगी सांकेतिक हड़ताल
देवास। बीमा कार्यालयों में अखिल भारतीय संगठनों के आव्हान पर मध्यान्ह अवकाश में सभी वर्ग के लोगों ने मिलकर जोशीली नारेबाजी की तथा गेट मीटिंग आयोजित की। सभा को वर्ग 1 से विनित वर्मा (मण्डल अध्यक्ष वर्ग 1 फेडरेशन) , वर्ग 2 से सुरेश भाटिया, वर्ग 3 से मोहन जोशी (मण्डल उपाध्यक्ष), मोरसिंह राजपूत सचिव, एवं मनीष गौड ने सम्बोधित किया। कर्मचारियों की मांग है कि हमारा वेतन पुनरीक्षण 1.8.17 से देय हो चुका है। हमने तभी से मांग पत्र चेयरमेन को प्रेषित किया था कितु अभी तक बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। बैंक में वार्ता के चार दौर हो चुके है। यज्ञपि वहां भी चर्चा रूकी हुई है। हम चाहते है कि मार्च 19 तक सम्मानजनक समझौता हो जावे। वर्षो से रिक्रूटमेंट नहीं हो रहा है, काफी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये हैं। कार्य बोझ काफी बढ़ गया है, अत: तुरंत नई भर्ती चालू की जावे। पिछले वेजरिवीजन में प्रबंधन ने हमें 5 दिन के हफ्ते का आफर किया था। अभी भी अनुसंंशा निगम द्वारा की जा चुकी है। सरकार के स्तर यह मामला रूका हुआ है इसे शीघ्र लागू किया जावे। कुछ कर्मचारी अधिकारी पेंशन से वंचित है। उन्हें अंतिम विकल्प और देना चाहिये जिससे इच्छुक कर्मचारी को पेंशन लाभ मिल सके। बीमा निगम द्वारा अनुसंशा कर दी गई है किंतु सरकार का रवैया नकारात्मक है। इन मांगो के अतिरिक्त भी कर्मचारी नेताओं द्वारा सरकार की आर्थिक पूंजीवादी नीति का विरोध किया गया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक परसराम मिश्रा, मुग्धा वैद्य, अनुपमा अरोरा, शैलेन्द्र कामले, सुनीता महाजन, विक्रांत वनजारे, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के सुजीत गौहर ने बताया कि आज 27 मार्च को भी संयुक्त प्रदर्शन किया जाएगा तथा 28 मार्च को समूचे भारत में 1 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। सभा का संचालन मोरसिंह राजपूत ने किया एवं आभार सुनीता गौतम ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply