सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं ने यूनीफाइड काउंसिल द्वारा आयोजित नेशनल साइंस टेलेंट सर्च परीक्षा (NSTSE) 2017 एवं यूनीफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड 2017 (UIEO) व सिल्वर झोन फाउण्डेशन, नईदिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सोश्यल स्टडीज ओलंपियाड 2017 (ISSO) और अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 21 स्वर्ण, 12 रजत व 9 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
उक्त जानकारी देते हुये विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि नेशनल लेवल साइंस टेलेंट सर्च परीक्षा में अनंत शर्मा व रितिक सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर आॅल इण्डिया में 67 व 97 रैंक हासिल की।
इसी प्रकार नेशनल लेवल साईंस टेलेंट सर्च परीक्षा में अलग-अलग कक्षाओं से कु. शुभांगी बेनर्जी, प्रिया पाठक, हनीसिंह पवार, नायला शेख, जीत जायसवाल, दिव्यांशु चैधरी, देवांश जय वर्मा, गौरव रे, सार्थक जोशी ने स्वर्ण पदक एवं कु. निधि पाटिल, एंजेल मालवीय, अंशिता मुंगी, नितिश अधिकारी ने रजत पदक व खुशी राणा, श्रुति कुण्डलिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में अन्हद कौर खनूजा, जयंत राठौर, अर्नव नाडकर, सुधांशु कुमार, स्नेहा कुमावत, वनिशा नागर, अनुप्रिया जलोदिया ने स्वर्ण एवं अली असगर, कृतिका गोस्वामी, विशाल बोडाना, अक्षरा वर्मा अनुष्का राजपूत, पहल भावसार, उर्वशी भण्डारी, नकुल पंडित ने रजत पदक व तनिष्का मेहता, लक्ष्य यादव, निशु तिवारी, अर्पण पंड्या, सौम्य निगम, अनाजिल अली, भूमि अगस्त्य ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार इंटरनेशनल शोश्यल साइंस ओलंपियाड में हिमांशी परवल, अक्षत सिंह ठाकुर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं समस्त स्टाॅफ ने शुभकामनाएॅं देते हुये बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply