भारतीय संस्कृति परम्पराओं एवं आयुर्वेद का प्रचार प्रसार आवश्यक – विक्रमसिंह पवार
देवास। राष्ट्रीय आयुष मिशन भारत सरकार की योजना के अनुसार आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में आयुष विभाग देवास द्वारा राधागंगज देवास में नि:शुल्क आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा मेगा शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, विशेष अतिथि बाबूसिंह यादव पार्षद, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, गोवर्धनसिंह चंदेल रोटरी क्लब अध्यक्ष देवास द्वारा भगवान धनवंतरी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत जिला आयुष अधीकारी डॉ. ममता जूनवाल ने किया। शिविर की रूपरेखा आयोजन की महत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए नोडल आफिसर डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि वर्तमान समय में खान पान एवं दिनचर्या की विसंगति के कारण उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसलिये शिविर में 40 वर्ष से अधिक की आयु के सभी रोगियों का ब्लड पे्रशर एवं ब्लड शुगर जांच करने की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध कराई गई है।
मुख्य अतिथि विक्रमसिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, वर्तमान समय में इस पद्धति के माध्यम से उपचार के साथ साथ इसका प्रचार प्रसार भी सबसे ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि आयुर्वेद, होम्योपैथिक औषधियों से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते है और आयुष चिकित्सा पद्धतियों के द्वारा उपचार के साथ साथ प्रचार प्रसार के लिये इस तरह के शिविर प्रसांगिक है और इनका आयोजन जगह जगह किया जाना चाहिये।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. ममता जूनवाल ने बताया कि अब तक ऐसे 12 शिविरों का आयोजन आयुष विभाग देवास द्वारा किया जा चुका है। अभी 24 मार्च को एक मेगा शिविर का आयोजन बिजासनी माता मंदिर इकलेरा में भी किया गया था। जिसमें 487 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार डॉ. मनीषा भंडारी, डॉ. मनीष मालवीय एवं डॉ. प्रदीप व्यास की टीम ने किया था। एवं शिविर में 110 से अधिक रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई।
शिविर में 250 से अधिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया गया। शिविर में डॉ आलोक जैन, डॉ. राहुल मंडलोई, डॉ. भूपेन्द्र गोलावटिया, डॉ. अमर राठोड़, डॉ. प्रांजलि भारद्वाज, डॉ. वर्षासिंग, डॉ. अमिता गोलावटिया ने रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया । शिविर में कमल शर्मा, चतुर्भुज तिवारी, लीलाधर पंवार, दिलीपसिंह पंवार, रेणुका सक्तावत, सीमा चौधरी, संजु कुमरे, गोरी जोशी, निर्मला रावत, सविता राठौर, नरेन्द्रसिंह गौड, कमलेश सिसोदिया का सहयोग पंजीयन एवं औषधि वितरण कार्य में सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रमोद जैन ने किया तथा आभार डॉ. राहुल मण्डलोई ने माना।