60 साल पुराने विवाद का हुआ ऐतिहासिक समझौैता

गुरूद्वारा व कब्रिस्तान कमेटी ने संयुक्त रूप से किया भूमि पूजन व इफ्तेताह

देवास। शहर में इतिहास के पन्नों पर आज स्वर्णिम अक्षरों से एक ओर इतिहास लिखा गया। यह मौका था 1960 से चली आ रही बस स्टेण्ड स्थित गुरूद्वारा व कब्रिस्तान भूमि का विवाद जो कि विगत 60 सालों से न्यायालय में लंबित रहा ओर दोनों पक्षों में वर्षों से सैकड़ों लोगों मतभेद व विवाद हुए, किंतु वर्तमान में दोनों नव गठित कमेटियां गुरूद्वारा सिंह सभा कमेटी और कब्रिस्तान मुत्तवली नाई धर्मशाला कमेटी के मेम्बर अध्यक्ष शाहिद मोदी, सलीम शेख अपना, सलीम मदनी व मकसूद कुरैशी, गुरूचरण सलूजा, जगजीतसिंह टुटेजा, रोमीसिंह मल्होत्रा, काजी अबुल कलाम फारूखी ने एकमत होकर अदालत के मिडिएशन में वकील साईम हाशमी एवं शिरीष दुबे की मध्यस्थता से दोनों धर्मों का आदर करते हुए न हम जीते न तुम हारे, न तुम हारे न हम जीते की तर्ज पर समझौता किया। जिसके चलते 31 मार्च को उक्त भूमि पर एक ही प्रांगण में भूमिपूजन भी हो रहा था। फातेहा ख्वानी पढ़ी जा रही थी और ज्ञानी जी अरदास कर रहे थे। यह अद्भूत दृश्य जिसने भी देखा वह प्रफुल्लित हुआ। वह हिंदुस्तान की साम्प्रदायिक सौहार्दता व बेजोड़ मिशाल के गवाह बने। भूमिपूजन एवं इफ्तेताह विधायक राजमाता गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, सांसद मनोहर ऊंटवाल, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, शहरकाजी अबुल कलाम, ज्ञानी सेवकसिंह जी, एम असलम शेख, शौकत हुसैन, विजय पंडित, राजीव खण्डेलवाल के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में अफजल खान, शकील शेख अपना, अजय पंडित, सीरत कुरैशी, सलीम मदनी, जलील कुरैशी, शकील शेख नेताजी, सोहेल शेख, हरीश गजधर, बब्लू हाजी, कमालू भाई, फारूख भाई सागर, रशीद भाई ठेकेदार, इम्तियाज शेख भल्लू, इब्राहिम कुरैशी, रंजित डंग, सुरेन्दरसिंह, डॉ. सलूजा, सखावत शेख राजू, कुद्दुस शेख, युनूस भाई, हारून घोसी, सादिक शेख, राजेन्द्र पाल पहलवान, बब्बन पठान, अफजल भाई सायकल वाले, बब्लू कुरैशी, जलील कुरैशी, अरविंदरसिंह खनूजा, अज्जू भाई मालवा, फारूख भाई सागर, जावेद कुरैशी, मुकीम शेख सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम एवं सिक्ख समाज के समाजन व रहवासी उपस्थित थे। संचालन सलीम शेख अपना ने किया एवं आभार शाहिद मोदी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply