देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये तथा वित्तिय वर्ष 2017-18 की वसुली गत वर्ष की तुलना मे 3 करोड अधिक करने पर स्थानीय जीतमल गार्डन मे विभागीय अधिकारीयो को एक समारोह के दौरान सम्मानित कर उन्हें प्रतिक चिन्ह भेंट किये गये। आयुक्त विषालसिह चौहान द्वारा कहा कि संस्था की उन्नति एंव शहर के विकास को नये आयाम देने हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण एवं राजस्व करो की वसुली मे लगाये गये अधिकारीयो, कर्मचारीयो की ईमानदारी, कडी मेहनत एंव कार्य के प्रति लगन का परिणाम ही रहा। हमने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मे शहर की स्वच्छता को लेकर अच्छा प्रदर्शनन कर कई उल्लेखनीय कार्य किये गये। जिसमे निगम के स्वाथ्य विभाग के दरोगाओ, अन्य विभाग के वार्ड प्रभारी सहित घरो घर कचरा संग्रहण मे लगे चालको का कार्य सराहनीय रहा।
उन्होने निगम की रीढ राजस्व वसुली मे गत वर्ष की तुलना मे 3 करोड अधिक राजस्व करो की वसुली होने पर राजस्व विभाग के वसुली कर्मचारीयो को सौंपे गये दायित्वो, कर्तव्यो का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन ही नही हमे लक्ष्य के उपर पहुॅचाया है। जिन विभागो के अधिकारीयो, कर्मचारीयो को सम्मानित किया गया उनमे राजस्व विभाग के प्रवीण पाठक, लायसेस शाखा (इंडस्ट्रीज) के सीएस जाट, भास्करराव सरमंडल, श्रीराम हरके, अजीज खान, प्रकाष जेतवाल, इन्द्रजीत कपूर, स्वास्थ्य विभाग के आरएस केलकर, सुधीर जोषी, शफीक खान, भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, अनिल खरे, रईस खान, विषाल जगताप, पारस कलोसिया, शंकर पवार तथा समस्त वार्डो के वार्ड प्रभारी, परियोजना शाखा के कार्यपालन यंत्री कैलाष चौधरी, सहायक यंत्री जगदीष वर्मा, उपयंत्री मुषाहीद हन्फी, दिनेष चौहान, सौरभ त्रिपाठी, विजय जाधव, जितेन्द्र सिसोदिया, योगेन्द्र शुक्ला, दिनेष मिश्रा, लेखा शाखा के दिलीप गर्ग, कमलेश पाठक, गोपाल देवलिया आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रविकांत मिश्रा ने किया तथा आभार प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक देषमुख ने माना