सेन थाॅम एकेडमी में 15वाॅं समर्पण दिवस सम्पन्न हुआ

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में 15वाॅं समर्पण दिवस मनाया गया। जिसका उद्देशय विगत वर्ष की सफलताओं के लिए प्रभु का धन्यवाद करना एवं आगामी वर्ष का शिक्षण सत्र खुशहाल रूपेण व्यतीत होने का आषीष लेना था।
प्रभु आराधना एवं अतिथियों के सत्कार के साथ इस दिवस का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर एबिश चाको-वाईस प्रेसिडेंट एण्ड प्रीसिपल आॅफ एम.जी.एम हायर सेैकेण्डरी स्कूल-देवास से थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रबंधन, परिसर एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुख-सुविधाओं की प्रशसा करते हुए अपार विद्या एवं पार विद्या के मध्य अंतर स्पष्ट किया साथ ही युवा पीढ़ी को आगे लाने हेतु प्रेरित किया क्योंकि युवा पीढ़ी के पास नये विचार, नया जज़्बा एवं जुनून होता है। जिसके द्वारा हम एक Perfect India का सपना साकार कर सकते हैं। विद्यालय निर्देषिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने भी अपने उद्बोधन में एक अच्छे एवं श्रेष्ठ शिक्षक की छवि को अनुभवों के आधार पर स्पष्ट किया। प्राचार्य श्री सी.ए. लुकस ने शिक्षा एवं शिक्षण पद्धति के प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए औसत बुद्धि वाले बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती मेरी रूमल एवं आभार श्री बैंजामिन थाॅमस द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply