माहेश्वरी समाज ने मनाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

सांंवरिया सेठ के मंदिर अनेक पर देवास में एक
देवास। माहेश्वरी समाज देवास द्वारा जेलरोड स्थित श्री सांवलियानाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: भगवान का अभिषेक एवं आरती संपन्न की गई। शाम को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्री सांवलियाजी, दुर्गामाता एवं शिव परिवार का आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर भजन गायक द्वारका मंत्री द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सांवरिया सेठ के मंदिर अनेक देवास में निराला मंदिर एक इस भजन पर बड़ी संख्या में उपस्थित समाज की महिलाओं ने झूमकर नृत्य किया। महाआरती के पश्चात भेरूगढ स्थित राम मंदिर परिसर में समाजजनों के सहयोग से महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें समाजजनों ने प्रसादी का लाभ लिया। विगत वर्ष में समाज द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम जिसमें राम कथा, शिव पुराण व अन्य आयोजन विशाल पैमाने पर किए गए। अंत में समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़ ने समाजजनों का आभार माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply