आर्यन पात्रा की दो दिवसीय वर्कशॉप द सोल डॉंस एकेडमी देवास में

देवास। द सोल डॉस एकेडमी पर सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स चैनल के कलाकार आर्यन पात्रा की दो दिवसीय वर्कशाप 28 एवं 29 अपै्रल को आयोजित की जा रही है।
एकेडमी के रविसिंह ने बताया कि आर्यन पात्रा जो कि कई डांस रियलिटी शो कर चुके है जैसे कि बुगी बुगी, सो यू केन थिंक डांस, झलक दिखला जा, डांस प्लस थ्री, डांस चैम्पियन आदि वे पहली बार मध्यप्रदेश के देवास शहर में द सोल डॉस एकेडमी पर अपनी वर्कशाप देने जा रहे है।
श्री पात्रा वर्कशॉप में डॉस से जुडी कई बारीकियां बताएंगे तथा डॉस काम्पिटिशन में काम आने वाली टिप्स भी देंगे। जो भी इस वर्कशॉप में हिस्सा लेना चाहते है वे द सोल डॉस एकेडमी सिविल लाईन चौराहा पर आकर संपर्क कर सकते हैं

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply