राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती में देवास कि खिलाडियों को मिली सफलता

देवास। भोपाल में 8 अप्रैल को 33 वीं राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन म.प्र. पंजा कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहरसिंह शेखावत एवं महासचिव मो. तारीक खान के नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर देवास जिले में पंजा कुश्ती खेल को पहचान दिलाने वाले देवास के शाहबाज खान का म.प्र. पंजा कुश्ती एसोसिएशन ने सम्मान किया।
स्पर्धा में देवास के शाहबाज खान ने 80 किग्रा में गोल्ड मेडल, मुजाहिद शेख ने 75 किग्रा में सिल्वर मेडल, सकलेन खान, शाहरूख अली, जिशान खान, अल्ताफ मंसूरी ने अपने अपने वजन समूह में शानदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश राठौर, खालिक शेख, शिव सेना प्रभारी पंकज गरोडा, शीतल गेहलोत, अकरम तृप्ती, अशरफ गुलमोहर, शकील अपना, जावेद पठान, अब्दुल रशीद खान, इमरान सदर, अर्जुन यादव आदि ने खिलाडियों को बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply