श्रमिक पंजीयन की अंतिम तारीख 20 अप्रेल

छुटे श्रमिक अपना पंजीयन अवश्य करावें
देवास/ मुख्यमंत्री अंसगठित कर्मकार योजनार्न्तगत नगर निगम देवास द्वारा वार्ड स्तर पर दिनांक 1 अप्रेल से निरंतर पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
योजना प्रभारी आरएस केलकर ने बताया कि इस योजना अर्न्तगत यदि कोई श्रमिक व्यक्ति पंजीयन कराने से वंचित रह गया हो तो वह अपना पंजीयन अपने वार्ड पार्षद के पास या नगर निगम कार्यालय मे गरीबी रेखा विभाग मे कार्यालयीन समय मे आवश्यक दस्तावेजो के साथ 20 अप्रेल तक पंजीयन करवा सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply