सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा बी.एन.पी. देवास द्वारा अग्निशमन सुरक्षा हेतु डेमो व ड्रिल का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सी.आई.एस.एफ. के सहायक कमाण्डेंट (अग्नि) श्री रूपेन्द्र सिंह बैंस तथा उनकी पूरी टीम ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा का डेमों तथा आग लगने पर किये जाने वाले उपाय (प्राथमिक उपचार), घरोें में लगने वाली आग से बचने के उपाय सभी प्रकार के अग्निशमन यंत्रों को चलाकर व आग पर कैसे काबू व बुझाया जाये यह सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को दिखाया गया।
इस अवसर पर सी.आई.एस.एफ. (अग्नि) के ए.एस.आई. श्री एस.के.वर्मा, हेड कांस्टेबल श्री सन्तलाल, बी.वी.रमन मूर्ति, के रामाकृष्ण व आर. के कच्छप का सराहनीय योगदान रहा।