फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास दवारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कालानी बाग़ स्थित श्याम वाटिका में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा पृथ्वी बचाओ विषय पर रैली निकल कर की गई , इस दौरान विद्यार्थियों दवारा बनाये गए पेपर बैग का वितरण कर पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न करने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों दवारा कविता पाठ , समूह गान व् डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंगला आर्या ने किया। प्राचार्य श्री पंकज किटूकले एवं डायरेक्टर एकेडमी श्रीमती परिमला श्रीनिवासन दवारा उद्यान में वृक्षारोपण किया गया किया गया तथा आभार श्रीमती परिमला श्रीनिवासन दवारा व्यक्त किया गया