संधारण व संपत्ति कर को लेकर विरोध – रोजगार को बढ़ावा देने वाले लघु उद्योग संकट में
देवास। लघु उद्योग भारती ईकाई देवास की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि सरकार की संधारण शुल्क (मेंटेनेंस चार्ज) एवं नगरीय निकाय द्वारा आरोपित संपत्ति (प्रापर्टी टैक्स), दोहरे करो की नीतियों के विरोध में आगामी 4 मई 2018 शुक्रवार को सुबह 10 से 12 बजे लघु उद्योग भारती ईकाई देवास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही पूरे प्रदेश में लघु उद्योग भारती की ईकाईयों के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में बताया कि देश में सर्वाधिक रोजगार देने वाले लघु उद्योगो को टैक्स के बोझ तले दबा दिया जाता है। शासन ने मनमाने ढंग से बिना उद्योग संगठनो को विश्वास में लेकर करो को बढ़ाकर मनमानी की है जिसे देखते हुए धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समीर मूंदड़ा, प्रांतीय सचिव सतीश मुकाती, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र मूंदड़ा, देवास ईकाई अध्यक्ष संजय तलाटी व मनीष मूंदड़ा, मुकेश वर्मा, किशोर राजपूत, विनय कावले, जितेन्द्र जायसवाल, विजेन्द्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।