वन कर्मचारी 5 मई से हड़ताल पर

देवास। म.प्र. वन कर्मचारी संघ भोपाल केे आव्हान पर तृतीय चरण के तहत 29 अपै्रल को भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें देवास जिले के समस्त वन कर्मचारी शत प्रतिशत उपस्थित रहे। चतुर्थ एवं पंचम चरण के तहत 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 मई से 4 मई तक समस्त शासकीय पिस्टल, बंदूक, जीपीएस व अपने प्रभार की समस्त सामग्री जमा की जाएगी तथा 5 मई से समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
उक्त जानकारी म.प्र. वन कर्मचारी जिला संघ देवास के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने देते हुए बताया कि 5 मई से वन कर्मचारी, अधिकारी, वनरक्षक, वनपाल, उपवनक्षेत्रपाल, लिपिक, स्थाईकर्मी, कम्प्युटर आपरेटर एवं लघुवनोपज समिति प्र्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply